कुल्लू|
उप मंडलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ने आज यहां बताया कि कुल्लू जिले के पनारसा के निकट दलाशनी पुल का एक सयुंक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान पाया गया कि दलाशनी पुल की हालत बहुत ही खस्ताहाल है तथा किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए सुरक्षित नही है। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत एसडीएम विकास शुक्ला ने दलाशनी फुट ब्रिज का जब मुरमन्त का कार्य पूरा नही होता तब तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करने के आदेश जारी किये हैं।