Document

कुल्लू : दिल्ली का युवक 49 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार

arest, Mandi News

कुल्लू|
कुल्लू पुलिस ने लगातार नशा तस्करी पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस की विशेष टीम ने वैष्णों माता मंदिर रामशिला के पास दिल्ली के युवक से 49 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान 34 वर्षीय मुकेश उर्फ बबलू निवासी गली नंबर-1, 73 मोहम्मदपुर, अलीपुर दिल्ली के रूप में हुई है।

kips

जानकारी अनुसार एसआइयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुल्लू में चिट्टे की तस्करी हो रही है। इसी आधार पर टीम ने वैष्णो माता मंदिर रामशिला के पास नाकाबंदी की और हर आने जाने वाले की जांच की। इस दौरान दिल्ली का मुकेश टीम पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और शक के आधार पर इसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर 49 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने की है। उन्होंने कहा आरोपित से कड़ी पूछताछ की जाएगी कि चिट्टा कहां से लेकर आया था और कहां ले जाया जा रहा था।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube