Document

कुल्लू: पंचायत के हस्तक्षेप से कोटला स्कूल छात्र पिटाई मामला सुलझा

झगडा

-दोनों पक्षों में हुआ समझौता खुशनुमा हुआ माहौल
कुल्लू।
आखिरकार कोटला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र पिटाई का मामला सुलझ गया है। ग्राम पंचायत कोटला,देव समाज के लोग व पूर्व पंचायत के लोगों ने आपसी जुझबूझ से मामला सुलझा दिया है। दोनों पक्षों में समझौता करवाकर इसकी रिपोर्ट एसडीएम बंजार को भेज दी गई है। लिहाजा वहां बना माहौल खुशनुमा हो गया है। गौर रहे कि कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार के सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटला में एक छात्र की पिटाई को लेकर मामला उलझ गया था और डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने एसडीएम बंजार को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। ग्राम पंचायत प्रधान तेजा सिंह,पूर्व प्रधान टीकम ठाकुर,सहित कुछ देव समाज के लोगों ने यह मामला सुलझा दिया और दोनों पक्षों में हुई गलतफहमियों को दूर किया गया।

kips

गौर रहे कि छात्र को कुछ अध्यापकों द्वारा पीटने का मामला सामने आया था। बच्चे की गलती यह थी कि छुट्टी होने से पहले वह अपने सहपाठी के साथ मजाक कर रहा था और दोनों आपस में खूब हंस रहे थे। इस दौरान बच्चे ने अपने सहपाठी को टिम शब्द का प्रयोग किया था और अध्यापक को लगा कि यह शब्द अश्लील है जबकि सराज घाटी में मजाक के तौर पर इस शब्द का आम प्रयोग होता है। यह शब्द सराज का पारंपरिक शब्द है और शिक्षाविदों तक ने इस पर टिप्पणी की थी कि यह शब्द अश्लील नहीं है। इसी बात के पीछे विवाद हुआ था और अब देव समाज ने भी कह दिया है कि यह शब्द आम प्रचलन का शब्द है। जिस कारण पूरा विवाद सुलझ गया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube