प्रजासत्ता |
कुल्लू पुलिस की एसआईयू ने हेरोइन तस्करी के मामले एक बार फिर अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसकी पहचान 38 वर्षीय इजू चुकवू उर्फ चार्ल्स पुत्र डेविड उमैजूके निवासी तवो स्ट्रीट लेगोस नाइजीरिया के रूप में हुई है।
कुल्लू पुलिस की बड़ी कामयाबी, हेरोइन तस्करी मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया नाइजीरियन व्यक्ति
