कुल्लू।
कुल्लू जिला की पतलीकूहल थाना पुलिस टीम ने शेगली जीरो प्वाइंट में एक व्यक्ति के कब्जे से 2 किलो 49 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी योगराज को गिरफ्तार कर लिया और अब एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम ने शेगली जीरो प्वाइंट पर नाका लगाया हुआ था। उसी दौरान एक गाड़ी नंबर एचपी 34B1895 सामने से आई। पुलिस की टीम ने जब उस गाड़ी को जांच के लिए रोका तो गाड़ी में सवार योगराज के कब्जे से 2 किलो 49 ग्राम चरस बरामद की गई। पकड़ा गया व्यक्ति सुखानी गांव का रहने वाला है।
एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और उससे यह पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाया था और आगे किसी बेचने के लिए जा रहा था।