कुल्लू|
कुल्लू जिला पुलिस आए दिन नशा तस्करों पर नकेल कस रही है। ताज़ा मामला जिला कुल्लू के बंजार का है। जहां जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने 1 किलो 522 ग्राम चरस सहित एक तस्कर को हिरासत में लिया है।
एसआईयू टीम ने गूशेनी नामक स्थान पर नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। 32 वर्षीय देवी राम पुत्र पुर्ण चंद गाँव मशियार तहसील बंजार ज़िला कुल्लू को जांच के लिए रुकवाया। इस दौरान जब शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1 किलो 522 ग्राम चरस बरामद हुई। लिहाज़ा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए मौके से हिरासत में ले लिया।
जानकारी देते हुए कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बीती रात कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम बंजार के गुशौणी में नाकाबंदी की हुई थी । इसी दौरान एक व्यक्ति को शक के आधार पर तलाशी के लिये रोका गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उससे एक किलो 522 ग्राम चरस बरामद हुई । जिसकी पहचान 32 वर्षीय देवीराम पुत्र पुर्ण चंद गांव मशियार बंजार के तौर पर हुई है । एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । जिसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है ।