कुल्लू।
कुल्लू पुलिस की टीम ने ओद्योगिक क्षेत्र द्वारा बुधवार को विभिन्न मामलों में बरामद की गई 23 किलोग्राम चरस को जलाकर नष्ट कर दिया गया। यह चरस जिला कुल्लू के मनाली व पतली कूहल थाना में पुलिस के द्वारा आरोपियों से बरामद की गई थी।
नशा तस्करी के यह मामले अदालत में पेश किए गए थे और डिस्ट्रिक्ट लेवल नारकोटिक्स डिस्ट्रॉय कमेटी की अनुशंसा के बाद इन मादक पदार्थ को नष्ट किया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि नशा तस्करी के मामलों पर कुल्लू पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।