कुल्लू पुलिस ने 32.92 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपित की 23 लाख की संपत्ति की सीज

Photo of author

Tek Raj


संपत्ति सीज

प्रजासत्ता|
कुल्लू पुलिस एसपी गौरव सिंह के नेतृत्व में चरस, हेरोइन सहित अन्य नशे को जड़ से खत्म करने बेहतरीन कार्य कर रही है|जिसकी बदोलत नशे के कई बड़े तस्करों पर शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की है साथ ही नशा त्सकरी से जोड़ी हुई उसकी अवैध सम्पतियों को सीज कर उनकी प्री तरह से कमर तोड़ दी है|

x
Popup Ad Example