कुल्लू |
कुल्लू जिला की भुंतर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पंजाब के 3 युवकों से 511 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, भुंतर पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने पंजाब नंबर की एक कार को रुकवा लिया। तलाशी लिए जाने पर कार से 511 ग्राम चरस बरामद हुई। कार में 3 युवक सवार थे। जिनकी पहचान पंजाब निवासी आकर्षण, जैल सिंह और विक्रम शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस अब उनसे यह पता लगाएगी कि वे ये चरस कहां से लेकर आए थे और कहां लेकर जा रहे थे।