प्रजासत्ता|
कुल्लू जिले के मणिकर्ण घाटीके बरशैणी पंचायत क्षेत्र शिलानाला में 280 भेड़ बकरियों की ग्लेशियर में दबने से मौत हो गई|हालांकि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भेड़ पालक सुरक्षित है|
मिली जानकारी के मुताविक बरशेणी पंचायत के शीला नाला में पहाड़ी से ग्लेशियर का मलवा भारी मात्रा में गिरा जिसकी चपेट में आने से स्थानीय 3 गद्दियों की 280 भेड़ बकरियां की बर्फ़ में दबने से मौत हो गई|
सूचना मिलने के बाद पुलिस, पशुपालन विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जायजा लियाऔर बर्फबारी के बीच ग्रामीणों ने मृत भेड़ बकरियों को बर्फ में दबी भेड़ बकरियों को निकालने में जुटे हुए हैं| नायब तहसीलदार भुंतर राम चंद नेगी ने बताया कि ग्लेशियर की चपेट में 280 भेड़ बकरियों के दबने से मौत हुई है|