Document

कुल्लू में दो साल की मासूम से दुष्कर्म के अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत :- साक्षी वर्मा

साक्षी वर्मा आईपीएस अधिकारी

कुल्लू|
कुल्लू जिला में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया था। जहाँ एक नेपाली मूल की दो वर्षीय मासूम को किसी अनजान व्यक्ति ने अपनी हवस का शिकार बनाया था। शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट हुई है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगतार प्रयासरत है।

kips

मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि वर्ष 2022 के नवंबर महीने में मनाली में पुलिस को नेपाली मूल के परिवार ने सूचना दी थी कि इनकी 2 वर्षीय बेटी के साथ किसी अनजान व्यक्ति ने गलत काम किया है। इस सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तुरंत पीड़िता का मेडिकल मनाली अस्पताल में कराया तथा उपयुक्त धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस द्वारा पीड़िता के इलाज के दौरान जरूरी सहायता उपलब्ध करवाई गई और अभियोग का गहनता से अन्वेषण आरंभ किया गया। मामले की संवेदनशीलता व गंभीरता को देखते हुए विभाग द्वारा तुरंत ही इस अभियोग के अन्वेषण हेतु एक एसआईटी (SIT) का गठन किया गया था और एसआईटी द्वारा तुरंत प्रभावी कदम उठाते हुए घटनास्थल के नजदीकी इलाका के रहने वाले करीब 500/600 लोगों से पूछताछ अमल में लाई गई।

गठित एसआईटी द्वारा मामले का वैज्ञानिक तरीके से अन्वेषण किया जा रहा है। नामालूम आरोपी की तलाश व पहचान के लिए हर तरह के प्रभावी कदम लगातार उठाए जा रहे हैं तथा वैज्ञानिक दृष्टि से भी अभियोग के अन्वेषण को आगे बढ़ाया जा रहा है। पीड़ित बच्ची को इंसाफ दिलाने व अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube