Document

कुल्लू में रेव पार्टी में पुलिस की दबिश: 4.58 ग्राम चरस , 0.47 ग्राम MDMA , 1.94 ग्राम कोकीन व 6.48 ग्राम गांजा बरामद

कुल्लू।
ज़िला कुल्लू उप पुलिस अधीक्षक मोहन रावत की अगुवाई में थाना प्रभारी कुल्लू कुलवंत सिंह तथा इनकी एक टीम ने रात्रि गश्त के दौरान पार्वती घाटी के गांव पुलगा से ऊपर जंगल में हो रही एक रेव पार्टी में दबिश दी। जहां पर करीब 75/80 युवक व युवतियां पार्टी में शामिल थे तथा पार्टी में नाच-गाना कर रहे थे । दबिश के दौरान वन विभाग भूमि मे बज रहे साउंड सिस्टम के आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 06 बडे स्पीकर, एक लैपटॉप, एक Mixture, 03 Amplifire, एक जैनरेटर व 01 हैड फोन को पुलिस ने कब्जे में लिया गया इसके अलावा पार्टी से भाग रहे व्यक्तियों से बरामद मादक पदार्थ के संदर्भ में इनके विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत भिन्न-भिन्न अभियोग में थाना पंजीकृत किया गया है जिनमें से एक व्यक्ति पारनेम सर्व सुपुत्र जवायसन गांव पिनांचिंग, जिला चांडिल, मणिपुर के कब्जे से 4.58 ग्राम चरस तथा रघुवीर सुपुत्र राम लाल गाँव पुलगा, डाकघर बरशैणी, तहसील भून्तर, जिला कुल्लू उम्र 37 वर्ष के कब्जे से 0.47 ग्राम MDMA, 1.94 ग्राम कोकीन व 6.48 ग्राम गांजा बरामद किया गया है । इससे पहले दिनांक 31-05-2022 को गांव छलाल में भी रेव पार्टी में दबिश के दौरान एक व्यक्ति भूपति राजू जगरनाथा वर्मा पुत्र अन्जनेया 3/6 सिधापुरंम, आकीवीडू, राम लायम स्ट्रीट, वेस्ट गोदावरी, आंध्र प्रदेश के कब्जा से 1.57 ग्राम कोकीन व 2.68 ग्राम चरस बरामद की गई थी । कुल्लू पुलिस द्वारा इस तरह अवैध रुप से हो रही गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा इस धंधे में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । पुलिस थाना कुल्लू द्वारा इस वर्ष 05 DJ पार्टियों के लाखों रूपए के साऊंड सिस्टम सीज किए जा चुके हैं जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने की है ।

kips

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube