Document

कुल्लू में JBT की काउंसलिंग 22 से 26 फरवरी तक

counsling

प्रजासत्ता | कुल्लू,
उप निदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) सीता राम बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कुल्लू में जे.बी.टी की काउंसलिंग 22 से 26 फरवरी, 2021 तक कुल्लू स्थित उप निदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) के कार्यालय में निर्धारित की गई है।

kips

उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला को छोड़कर अन्य सभी जिलों मंडी, किन्नौर, बिलासपुर, सोलन, कांगड़ा, लाहौल स्पिति, चंबा, ऊना, शिमला, सिरमौर और हमीरपरु के उम्मीदवार 24 से 26 फरवरी, 2021 तक किसी भी तिथि को उपरोक्त काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। यह निर्णय उम्मीदवारों की मांग को देखते हुए लिया गया है।

उन्होंने कहा कि जे.बी.टी की काउंसलिंग में भाग लेने वाले सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी की बीएड दिसम्बर, 2002 तक पूर्ण होनी चाहिए। इसी प्रकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के दिसम्बर, 2003 तक बीएड पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही उपरोक्त तिथियों को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube