कुल्लू।
कुल्लू जिला के भूतनाथ ब्रिज से शुक्रवार को एक छात्रा ने व्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। शनिवार को छात्रा का शव व्यास नदी से बरामद कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को अनामिका (22) पुत्री सुरेन्द्र कुमार केलांग, जिला लाहौल स्पीति ब्रिज से नदी में छलांग लगा दी। शनिवार को छात्रा का शव व्यास नदी से शमशी के पास बरामद किया गया है। अनामिका राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में अंतिम वर्ष की छात्रा थी।
हालांकि छात्रा की तलाश शुक्रवार को ही शुरू कर दी थी, लेकिन देर रात तक उसका कोई पता नहीं चल पाया था। वहीं, शनिवार को शव बरामद कर लिया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। युवती द्वारा आत्महत्या क्यों की गई इसकी जांच की जा रही हैं।