Document

कुल्लू: 15 से 17 अक्तूबर तक होंगे टीजीटी बैचवाइज भर्ती के साक्षात्कार

साक्षात्कार

प्रजासत्ता|कुल्लू
उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग कुल्लू के तहत सभी वर्गों के स्नातक अध्यापकों (टीजीटी) के पदों पर बैचवाइज साक्षात्कार 15 से 17 अक्तूबर तक आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू के कार्यालय में होंगे। उम्मीद्वारों को रोजगार कार्यालय से प्राप्त सूची के अनुसार बुलावा पत्र जारी कर दिए गए हैं।

kips

टीजीटी आर्टस की काउंसलिंग 15 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से होगी, इसी तरह टीजीटी नॉन मेडिकल की काउंसलिंग 16 अक्तूबर को सुबह 10 बजे और और टीजीटी मेडिकल की काउंसलिंग 17 अक्तूबर के सुबह 10 बजे से होगी।

उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सीता राम बंसल का कहना है कि किसी कारण वश रोजगार कार्यालय की ओर से बुलावा पत्र अभ्यर्थी को जारी न होने की दशा में भी पात्र अभ्यर्थी सभी दस्तावेजों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उनका कहना है कि काउंसलिंग के दिन सभी उम्मीद्वार अपने मूल दस्तावेज के साथ एक छायाप्रति (सेल्फ अटेस्टेड) साथ लाएं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube