कुल्लू|
जिला कुल्लू के सैंज घाटी के लारजी बिहाली में पुलिस ने तीन युवकों से 509 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संदीप कुमार निवासी हरीपुर मनाली, ठाकुर सिंह निवासी हुरला सैंज, सपु निवासी देवधार सैंज के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लारजी बिहाली मार्ग में चरस तस्करी हो रही है। इसी के तहत पुलिस टीम गश्त पर थी। तभी लारजी बिहाली के पास एक सेंटरो कार में तीन युवक बैठे थे।
पुलिस ने कार को तलाशी के लिए रोका तो उसमें सवार तीनों युवक घबरा गए। शक के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पिछे बैठे युवक सपु के पास से 509 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है।
मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नशीले पदार्थ पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि चरस तस्करों पर पुलिस ने नजर है। उन्होंने बताया कि तीनों युवकों ने यह चरस कहां से खरीदकर लाई और किसे बेचने जा रहे थे। इसकी जांच की जा रही है।