प्रजासत्ता|
जिला कुल्लू के बजौरा चेक पोस्ट में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक युवक को छह किलो 528 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। चरस के साथ गिरफ्तार 20 वर्षीय खुशविंद्र पुत्र रामकुमार निवासी मणिपुर खुरड डाकघर बांसी तहसील नारायणी जिला बांदा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।