Document

कु्ल्लू: कसोल में बेंगलुरु के पर्यटक की बेरहमी से हत्या

MURDER

कुल्लू।
जिला कुल्लू की धार्मिक नगरी मणिकर्ण के कसोल के समीप बेंगलुरु के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सोनू (27) पुत्र रवि कुमार, निवासी बेंगलुरु, कर्नाटक के रूप में हुई है।

kips

पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खून से लथपथ शव को कब्जे में लिया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शव के पास एक मोबाइल फोन, घड़ी व चाकू बरामद हुए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राहण नाला के पास एक शव देखे जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए घटनास्थल का रुख किया। एएसपी आशीष शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि बीते रोज कसोल में 2 गुटों में झगड़ा हुआ था। उस झगड़े में यह युवक भी शामिल था।
मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि युवक की हत्या हुई है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि घटना की बारीकी से छानबीन की जा रही है, जल्द ही हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube