कोरोना कर्फ्यू में निर्माण कार्य न रोकने पर मजदूरों ने कहा धन्यवाद सरकार

Photo of author

Tek Raj


कोरोना कर्फ्यू में निर्माण कार्य न रोकने पर मजदूरों ने कहा धन्यवाद सरकार

कोरोना कर्फ्यू से पहले हम चिंतित थे कि निर्माण कार्य पर रोक लगा दी जाएगी। हमारे पास घर जाने के अलावा कोई चारा न था। ऐसे में रोजी रोटी पर संकट था और काम बीच में छोड़कर घर जाने की चिंता थी, लेकिन सरकार ने मजदूरों के हित में फैसला लेकर हमारी रोजी रोटी और दिहाड़ी भी बचा ली साथ ही हम काम बीच में छोड़कर घर जाने जैसी स्थिति से भी बच गए। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आनी में निर्माण कार्य करने आए संतोष, भोलू सहित उनके 8 साथियों का ये कहना है। उनका कहना है कि कोरोना कर्फ्यू में प्रदेश की जयराम सरकार ने निर्माण कार्य जारी रखने का जो फैसला किया है वो मजदूरों के लिए संजीवनी से कम नहीं है।

x
Popup Ad Example