-परिजनों के अनुसार वीरवार को चैथी बार पड़ा दिल का दौरा
-कोरोना वैक्सीन है सुरक्षित, बारी आने पर सभी लगवाएं टीका
प्रजासत्ता|कुल्लू
जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के शांगचन गांव की जूही देवी की वीरवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई, न कि कोरोना वैक्सीन से। 74 वर्षीय जूही देवी को गत 25 मार्च को बाद दोपहर दो बजे स्वास्थ्य उपकेन्द्र बराधा में कोरोना का टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद लगभग 45 मिनट तक वह अस्पताल की निगरानी में रही और उसे उपरांत वह अपने ही गांव की तीन महिलाओं के साथ बराधा अस्पताल से चली गई।
कोरोना वैक्सीन से नहीं, “दिल का दौरा” पड़ने से हुई जूही देवी की मौत
