Document

खबर का असर: सैंज घाटी के 5 पंचायतों को जोड़ने वाला रोड छोटी गाड़ी के लिए खुला

खबर का असर: सैंज घाटी के 5 पंचायतों को जोड़ने वाला रोड छोटी गाड़ी के लिए खुला

सैंज|
सैंज घाटी के 5 पंचायतों को जोड़ने वाला रोड सैन्ज सिऊड रोपा न्यूली शैशर मनु रिषि मन्दीर तक छोटी गाड़ी के लिए खोल दिया है। किसान व वागवानो को सेव टमटर वन्द गोभी सब्जी मण्डी पहुंचाने के परेशानियो का सामना न करना पडे वही ग्रामीण आलम चन्द पालसरा ठाकुर दत माघू राम गिरधारी सोहन लाल निमत राम विहारी लाल तापे राम प्रेम सिह व हुल वशज मिरा वाई का कहना है कि जल्द से वडी गाडियो के लिए रोड वहल किया जाए वही डी. सी कुल्लू आशुतोष गग्र ने कहा है कि Pw.D. विभाग को व पचायत प्रतिनिधी को मिल जुल कर अपने गाव व पचाया त को रोड खुलवाने मे सहयोग करे।

kips

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube