2015 मे डेढ़ करोड़ की लागत से पुरा हुआ शगचुल महादेव देवता मन्दिर पुन: निर्माण
पर्यावण दिवस पर बच्चो को जागरूक करने हेतु बांटी 200 सेट स्कूली सामग्री, 51सो नगद
कुल्लू की सैंज वैली स्तिथ शाघड़ गुलमर्ग से कम नही है। इसकी ख्याति सुन सुन्दरनगर रोटरी क्लब पिकनिक लिए देवता मैदान पहुचा यह जानकारी देते हुए रोटरी के प्रधान अमित कौशल ने बताया कि देवदार के पेड़ों से घिरे उक्त स्थल पर 60 रोटेरियन पहुचे औऱ ठंडी वादी में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाया ।वही महिला रोटेरियन द्वारा शगचुल महादेव देवता मन्दिर स्थल पर कीर्तन भजन किया।वही स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय (शांघढ़) में बच्चो को 200 सेट कापियां,पेंसिल,पेन,इरेजर,
स्केल का वितरण किया वही स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को 51सो की राशि भी सोंपी।
यहा के मुख्य कारदार ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि देवता शगचुल महादेव किन्नोर की शांगला वैली के कामरुकिला नामक स्थान से दशको पहले आए थे । यह राजा वीरभद्र के कुल देवता का मंदिर 2014 मे शॉर्टसर्कट से जल गया था जिसके लिए 40 लाख रुपए राजा वीरभद्र द्वारा लाडा के तहत उपलब्ध करवाया गया,ग्रामीणों व आमजन के सहयोग से तकरीबन डेढ़ करोड़ की लागत से
काठकुणी शेली में मंदिर का पुन: निर्माण 2015 मे पुरा हुआ।