Document

गुलमर्ग से कम नही सैंज वैली का शाघड़ ,सुन्दरनगर रोटरी क्लब पिकनिक को पहुंचा

2015 मे डेढ़ करोड़ की लागत से पुरा हुआ शगचुल महादेव देवता मन्दिर पुन: निर्माण

kips

पर्यावण दिवस पर बच्चो को जागरूक करने हेतु बांटी 200 सेट स्कूली सामग्री, 51सो नगद
कुल्लू की सैंज वैली स्तिथ शाघड़ गुलमर्ग से कम नही है। इसकी ख्याति सुन सुन्दरनगर रोटरी क्लब पिकनिक लिए देवता मैदान पहुचा यह जानकारी देते हुए रोटरी के प्रधान अमित कौशल ने बताया कि देवदार के पेड़ों से घिरे उक्त स्थल पर 60 रोटेरियन पहुचे औऱ ठंडी वादी में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाया ।वही महिला रोटेरियन द्वारा शगचुल महादेव देवता मन्दिर स्थल पर कीर्तन भजन किया।वही स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय (शांघढ़) में बच्चो को 200 सेट कापियां,पेंसिल,पेन,इरेजर,
स्केल का वितरण किया वही स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को 51सो की राशि भी सोंपी।

यहा के मुख्य कारदार ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि देवता शगचुल महादेव किन्नोर की शांगला वैली के कामरुकिला नामक स्थान से दशको पहले आए थे । यह राजा वीरभद्र के कुल देवता का मंदिर 2014 मे शॉर्टसर्कट से जल गया था जिसके लिए 40 लाख रुपए राजा वीरभद्र द्वारा लाडा के तहत उपलब्ध करवाया गया,ग्रामीणों व आमजन के सहयोग से तकरीबन डेढ़ करोड़ की लागत से
काठकुणी शेली में मंदिर का पुन: निर्माण 2015 मे पुरा हुआ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube