Document

जल दिवस के अवसर पर निरमंड में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

निरमंड। कृष शर्मा
17.09.2021 राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व जल शक्ति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जल दिवस के अवसर पर निरमंड में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जल शक्ति विभाग की निरमंड खंड की खंड स्त्रोत समन्वयक शिल्पा शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर रहे विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । गया उन्होंने बताया कि जल दिवस के अवसर पर आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में निरमंड स्कूल की जमा दो की छात्रा समृति ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान पर दिव्या और तृतीय स्थान पर प्रेरणा रही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली स्मृति को पंद्रह सौ व प्रमाण पत्र तथा दूसरे स्थान पर रही दिव्या को ₹1000 व प्रमाण पत्र तथा तीसरे स्थान पर रही प्रेरणा को 500 व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने विजेताओं को बधाई दी । विजेताओं को जल शक्ति विभाग की निरमंड खंड की खण्ड स्त्रोत समन्वयक शिल्पा शर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

kips

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube