हि० प्र० राज्य आयुर्वेदिक फ़ार्मेसी ऑफिसर महासंघ के त्रैवार्षिक चुनाव सेवानिवृत मुख्य आयुर्वेदिक अधिकारी देव राज शर्मा की अध्यक्षता व हेमंत कुमार की देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न हुए और नई कार्यकारिणी का गठन किया गया! जिसमें तिलक ठाकुर को सर्वसम्मति से राज्य प्रधान चुना गया !
राकेश जम्बाल को वरिष्ठ उप प्रधान सर्वसम्मति से चुना गया! महासचिव के लिए हुए मतदान में कुलदीप चंदेल विजय रहे! अनिल पराशर को महासंघ का कोषाध्यक्ष चुना गया!
प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए जिल्ला कुल्लू संघ के वर्तमान अध्यक्ष नील राठौर, जिला चंबा से केवल कृष्ण,जिल्ला सोलन से गुरुचरण,जिल्ला सिरमौर से उपेंद्र ठाकुर को सर्वसम्मति से चुना गया! जिल्ला कांगडा के राकेश कुमार, जिल्ला हमीरपुर से पवन कुमार को संयुक्त सचिव, जिल्ला उना से अरविंद और जिल्ला किन्नौर से जितेंद्र नेगी को लेखा परीक्षक, मंडी से चेत राम पराशर को सर्वसम्मति से सलाहकार चुना गया!