कुल्लू |
देवभूमि हिमाचल में गुरू शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना से पूरा शिक्षा जगत अपने आप पर शर्म महसूस कर रहा है। शिक्षक ही जब मासूम बच्चियों को हवश की नजर से देखें तो समाज में क्या संदेश जाएगा। मामला जिला कुल्लू है।
जिला कुल्लू के आनी में एक शिक्षक पर दो छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और उन्हें अश्लील वीडियो दिखाने के आरोप में पुलिस ने पोक्सो एक्ट और एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी अध्यापक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। मामला आनी की एक प्राथमिक पाठशाला का है।
शिकायत के अनुसार अध्यापक ने पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली 10 वर्षीय दो छात्राओं को अपने मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो दिखाया। छात्राओं ने इस सारी घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने इसकी शिकायत सदर थाना आनी में दी है। उधर, डीएसपी आनी रविंद्र सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।