Document

निरमंड में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमण्ड की एनएसएस इकाई द्वारा आज राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर बच्चों ने रन फॉर यूनिटी के माध्यम से एकता का संदेश आम जनमानस को दिया । विद्यालय के एन 0एस0एस0 यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार पटेल की याद में मनाया जाता है जो हमें आपसी मतभेद भुलाकर एकता के सूत्र में जोड़ने का संदेश देती है । इस अवसर पर स्वयंसेवी होने देश की एकता और अखंडता की मजबूती की शपथ भी ली तथा रैली के माध्यम से राष्ट्र की एकता का संदेश दिया तथा देश की एकता और अखंडता में अपनी भूमिका का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने का संदेश दिया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता डॉ जगदीश शर्मा , धर्मेंद्र शर्मा ,हरीश शर्मा, सुरजीत कुमार व कुशाल चंद भी मौजूद रहे।

kips

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube