निरमण्ड स्कूल के छात्र छात्राओं ने अवेरी स्थित की आर्मी परिसर का किया दौरा

Photo of author

Tek Raj


निरमण्ड स्कूल के छात्र छात्राओं ने अवेरी स्थित की आर्मी परिसर का किया दौरा

कृष शर्मा ।निरमंड
राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमण्ड के छात्र छात्राओं ने अवेरी स्थित की आर्मी परिसर का दौरा किया। बच्चों ने सेना में जाने व कैरियर चुनने के बारे भी जाना। इसके अतिरिक्त सेना द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीवन पाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय के प्राध्यापक रवि शर्मा व संध्या वर्मा के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सेना की अवेरी स्थितपरिसर का दौरा किया ।प्रधानाचार्य ने सेना के अधिकारियों का इस तरह से बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया ।इस दौरान बहुत सारे छात्र आर्मी के कार्यों से प्रभावित हुए और भविष्य में आर्मी को अपने कैरियर के रूप में चुनने का भी निर्णय लिया ।

x
Popup Ad Example