-मणिकर्ण मार्ग पर ऑटो लगाकर सैंकड़ों लोगों को परोस रहा है भोजन
कुल्लू|
देवभूमि में आपदा के दौरान कुछ लोगों ने वेशक कमाई के चकर में 50 रुपए चाय बेची हो,लेकिन यहां अच्छे व दयालु लोगों की भी कमी नहीं। यहां के लोगों में इंसानियत के साथ-साथ सेवाभाव भी अंतरमन में भरा है। कहते हैं जो भोजन का दान करता है वह सबसे बड़ा दानी होता है। यह दान भी तब जब आपदा आई हो और जरूरतमंद अधिक हो तो इस तरह के दान का महत्व और भी बढ़ जाता है। इसी बात को चरितार्थ कर रहे हैं मणिकर्ण के सूरज ठाकुर।
पांच दिनों से असहाय व जरूरतमंदों को खाना खिला रहा है सूरज ठाकुर
