Document

पांच दिनों से असहाय व जरूरतमंदों को खाना खिला रहा है सूरज ठाकुर

पांच दिनों से असहाय व जरूरतमंदों को खाना खिला रहा है सूरज ठाकुर

-मणिकर्ण मार्ग पर ऑटो लगाकर सैंकड़ों लोगों को परोस रहा है भोजन
कुल्लू|
देवभूमि में आपदा के दौरान कुछ लोगों ने वेशक कमाई के चकर में 50 रुपए चाय बेची हो,लेकिन यहां अच्छे व दयालु लोगों की भी कमी नहीं। यहां के लोगों में इंसानियत के साथ-साथ सेवाभाव भी अंतरमन में भरा है। कहते हैं जो भोजन का दान करता है वह सबसे बड़ा दानी होता है। यह दान भी तब जब आपदा आई हो और जरूरतमंद अधिक हो तो इस तरह के दान का महत्व और भी बढ़ जाता है। इसी बात को चरितार्थ कर रहे हैं मणिकर्ण के सूरज ठाकुर।

kips

सूरज ठाकुर ने आजकल अपना सारा कार्य छोड़कर असहाय व जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था का जिम्मा उठाया है। मणिकर्ण से लेकर सुमा रोपा तक एक ऑटो में बैठकर सूरज ठाकुर जरूरतमंदों को भोजन परोसने का कार्य शुरू किया है। गौर रहे कि प्राकृतिक आपदा के कारण वहां कई लोग फंसे हुए हैं और आजकल व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विभिन्न विभागों के लोग जुटे हुए हैं। मणिकर्ण के स्थानीय निवासी खुशी राम ने बताया कि सूरज ठाकुर नेक काम कर रहे हैं और आजकल सड़क, बिजली बहाल करने में जुटे मजदूरों तक भी इनका भोजन पहुंच रहा है।

उन्होंने बताया कि सूरज सुवह ही खाना बनाकर मणिकर्ण से सुमा रोपा तक जाते हैं और रास्ते में जो भी मिलता है उन्हें खाना परोसते हैं। इससे जहां मणिकर्ण पैदल आ रहे लोगों को खाने की सुविधा मिल रही है,वहीं जो लोग सड़क विजली बहाल करने में जुटे हुए हैं उन तक भी स्वादिष्ट खाना पहुंच रहा है। सूरज ठाकुर के इस नेक कार्य की हर जगह सराहना हो रही है। यही नहीं स्थानीय लोगों ने मांग की है,कि ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए जो समाज के लिए एक उदाहरण बने हुए हैं। सूरज ठाकुर मणिकर्ण में एक दुकान चलाते हैं और पहले से ही समाज सेवा में विश्वास रखते हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube