विनय गोस्वामी /आनी
जिला कुल्लू में पुलिस थाना आनी के तहत 23 वर्षीय युवक को 519 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार गुगरा-शमशर सड़क पर पुलिस की टीम जब गश्त पर थी तो इस दौरान गुगरा से शमशर की तरफ एक युवक पैदल आ रहा था। पुलिस की गाड़ी अपनी ओर आती देख उसने दाएं कंधे पर लटकाए बैग को नीचे झाड़ियाें में फैंक दिया।
इस पर पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने उससे पूछताछ की। जब पुलिस ने झाड़ियाें में फैंके थैले की तलाशी ली तो उसमें 519 ग्राम चरस पाई गई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके थाना ले गई है। आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र होशियार सिंह निवासी टिप्पर आरन आनी कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी गौरव सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि चरस की इस खेप की डिलीवरी कहां होनी थी।