बजौरा-कटौला मार्ग पर बीच सड़क पलटी ट्रैवलर, 20 यात्री घायल

Photo of author

Tek Raj


Kullu Accident, Mandi News : नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा: बैक करते समय खाई में गिरी कार, एक की मौत एक घायल Solan news, Bilaspur news

कुल्लू।
कुल्लू जिला के बजौरा-कटौला मार्ग पर राहला के समीप कन्नौज में एक ट्रैवलर सडक़ पर पलटने से उसमे सवार 20 यात्री घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनते ही क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों के बचाव कार्य में जुट गए। हादसे में घायलों को 108 आपातकालीन एंबुलेंस के माध्यम से सभी उपचार के लिए तेगूबेहड़ अस्पताल लाया गया।

x
Popup Ad Example