कुल्लू।
भूंतर पुलिस कुल्लू जिला पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा के निर्देश पर लगातार शराबी चालकों को सबक सिखाने मे व्यस्त नजर आ रही है। शाम के है होते ही पुलिस के जवान एल्को सेंसर के साथ मौहल,हाथीथान, बजौरा,दियार चौक,गडसा व अन्य कई स्थानों पर नजर आना शुरू हो जाते है और भनक लगते ही शराबी चालक गायब होना शुरू हो जाते है ।इस खेल मे हावी रहती है पुलिस और अब तक का रिकार्ड अगर उठाकर देखे तो साफ नजर आता है कि भूंतर पुलिस शराबी चालकों पर शिंकजा कसने मे सफल रही है ।
फोरलेन बनने से गाडियों की रफ़्तार और हादसों मे भी लगातार इजाफा हो रहा है जिस कारण भूंतर पुलिस हादसों को रोकने के लिये लगातार ड्रकंन ड्राईविंग पर शिकजां कस रही है अगर आप रात के समय कही शराब पीकर गाडी चलाते हुए भूंतर की ओर जा रहै है तो सावधान हो जाये और गाडी चलाने के लिये किसी अन्य व्यक्ति को दे जो नशे का सेवन न करता हो ,नही तो भूंतर पुलिस आपको कब कहां मिल जाये और आपके स्वागत एल्को सेसंर से करे तो हैरान न हो । आपका लाईसेसं भी जब्त होगा, कैसिंल भी होगा व अदालत मे जाकर 10000 जुर्माना भी देना होगा ।
भूंतर पुलिस ने इस मुहिम मे अब तक कुल 136 चालान केवल मात्र ड्र्कंन ड्राईविग के ही कर दिये है तथा करीब 36 चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस भी रदद करवा दिये है । भूतर के स्थानीय निवासी इस बात को लेकर पुलिस के कार्य की सराहना भी कर रहे है । इसके साथ साथ पुलिस ने अब दिन व रात के लिए लगातार पैट्रोलिंग की व्यवस्था भी पूरे इलाके मे की है ताकि इलाका मे उपद्रवी व्यक्तियों पर समय रहते कार्यवाही हो सके।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने सभी वाहन चालकों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार का नशा करके गाडी न चलाए । सरकार ने मोटर व्हीकल अधीनियम मे बदलाब करके जुर्माने की राशि बेहद बढ़ा दी है ताकि लोग मोटर वाहन अधिनियम के नियमों की कडाई से पालना करे। थाना प्रभारी ने यह भी बतलाया की आम जनता मोटर वाहन अधिनियम के तहत बने नियमों का कडाई से पालन करे। जो नियमों कि अवहेलना करेगा उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी ।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि लोग यातायात नियमों का पालन करे । पुरे जिला मे यह अभियान लगातार जारी है और ड्रकंन ड्राईविंग मे 8 दिन जेल भेजने तक का भी प्रावधान है ।