कुल्लू|
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के लोगों के लिए आफत बन रही है| जगह जगह भूस्खलन होने से कई वाहन इसकी चपेट में आ रहे है| जिला कुल्लू में भी एक एचआरटीसी बस पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थर की चपेट में आ गई|
प्राप्त जानकारी अनुसार कुल्लू ज़िला में भुंतर से छमाण रुट पर चलने वाली एचआरटीसी बस छमेत गांव के पास भूस्खलन की चपेट में आ गई। इस हादसे मे चालक और परिचालक सुरक्षित है और चालक को हल्की चोट आई है। बताया जा रहा है कि जब रात को यह हादसा हुआ तो चालक और परिचालक बस में ही सो रहे थे। वही ग्रामीणों ने पथ परिवहन विभाग से चालको व परिचालकों को रहने के उचित व्यवस्था करने की मांग की है।