कुल्लू
पर्यटन नगरी मनाली के जगतसुख में एक व्यक्ति को दबंग ने गोली मार दी। उक्त व्यक्ति की टांग में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपित की पहचान वीरेंद्र शर्मा निवासी जगतसुख मनाली के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति प्रियाल आचार्य गांव शुरू मनाली का रहने वाला है। घायल को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल रैफर किया है।
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन के दौरान आरोपी के पास से रिवॉल्वर के साथ छह जिंदा कारतूस कब्जे में लिए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आठ जनवरी की रात मनाली थाना को इस घटना की सूचना मिली थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रयास तथा आम्र्स एक्ट में मुकदमा दायर किया गया है।