कुल्लू ब्यूरो।
मनाली विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बंदरोल में खाली सिलिंडर के साथ गो बैक के नारे लगाए।
केंद्रीय मंत्री वीरवार को मनाली विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए सासे हेलिपपैड पहुंची थीं। यहां से वह राष्ट्रीय राजमार्ग से वाहन द्वारा सरसेई जनसभा में पहुंचीं।
जानकारी अनुसार कांग्रेस के कार्यकर्ता बंदरोल सब्जी मंडी के पास हाथों में खाली सिलिंडर को लेकर बैठे हुए थे। मंहगाई को लेकर स्मृति ईरानी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने यहां पर जमकर नारेबाजी की। हालांकि स्मृति ईरानी का काफिला यहां से नहीं गुजरीं।
इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा स्मृति ईरानी गो बैक के नारे लगाए। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्मृति ईरानी के खाली सिलिंडरों के साथ किए विरोध के बाद मनाली विधानसभा में सियासी माहौल गर्म हो गया है।