कुल्लू।
श्रीखंड महादेव यात्रा 9 व 10 जुलाई को स्थगित
उपायुक्त कुल्लू एवं श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि श्रीखंड महादेव यात्रा को 9 व 10 जुलाई 2023 को दो दिनके लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट व पार्वती बाग से आगे रास्ते के क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते लिया गया है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं सबद्ध खेल संस्थान मनाली के दल द्वारा रास्ते की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है।
मौसम को देखते हुए श्रीखंड यात्रा 9 व 10 जुलाई को दो दिन के लिए स्थगित
