लुहरी|
व्यवसाहिक शिक्षक संघ आनी की बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुहरी में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नोविन्दर ठाकुर ने की। जिस मे व्यवसाहिक शिक्षकों की नई कार्यकरणी का गठन किया गया। जिसमें लीलाधर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष ,अतुल शर्मा को उपाध्यक्ष ,भुवनेश्वरी को सचिव ,इंदिरा देवी को सहसचिव, बलबीर ठाकुर प्रेस सचिव हरीश शर्मा कोषाध्यक्ष, ओवरऑल कन्वीनर जवाहर ठाकुर, संयुक्त सचिव संजय चौहान बनाया गया