Document

लहुसन को पीलेपन से बचाव के लिये करे प्रोपिकोनाजोल का छिड़काव

कुल्लू।
उपनिदेशक कृषि ने आज यहां बताया कि जिले के कुछ क्षेत्रों में लहसुन की फसल में पीलापन देखने को मिल रहा है। उन्होंने सभी किसानों को सलाह दी कि लहसुन को पीलेपन से बचाने के लिए प्रोपिकोनाजोल का छिड़काव करें।उन्होंने कहा कि एक लीटर पानी में एक से 1.5 मिली लीटर प्रोपिकोनाजोल का घोल बना कर छिड़काव करें।

kips

उन्होंने कहा कि लहसुन की फसल को कीटो से बचाने के लिए मेलाथियान का छिड़काव करें।उन्होंने ने किसानों से एक ही फसल को बार बार एक ही खेत मे बुआई न करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि एक फसल के बाद उस खेत मे दलहनी फसलों की बुआई करे ताकि मिट्टी की उर्वरता बनाई रखी जा सके।

उन्होंने कहा कि वह कृषि विभाग के अधिकारी इन दिनों किसानों के खेतों के निरीक्षण कर उन्हें लहसुन की फसल को बीमारियों से बचाव बारे जागरूक कर रहे है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube