कुल्लू|
आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन को लेकर विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट ने देशभर के लेखकों व साहित्यकारों के लिए ऑनलाइन लेखन की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न राज्यों के लेखकों व साहित्यकारों को अपनी लेखनी को प्रदर्शित करने का मौका मिला। जिसमें कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल के रहने वाले रवि शर्मा को आजादी के अमृत महोत्सव के स्वर्णिम अवसर पर साहित्यिक योगदान के लिए विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट द्वारा `राष्ट्र गौरव सम्मान `से अलंकृत किया है ।इनकी काव्य की रचना `देश का अभिमान` काव्य संकलन में प्रकाशित होगी|
रवि शर्मा राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता है और वर्तमान में निरमण्ड उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विद्यालय की गतिविधियों मैं भी इनका उत्कृष्ट योगदान रहता है। ये विद्यालय के एनएसएस यूनिट में कार्यक्रम अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे है। इनके मार्गदर्शन में अभी तक विद्यालय के 4 बच्चों को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का मौका मिला है। ये हमेशा विद्यार्थियों के भलाई के लिए कार्य करते रहते हैं तथा इनका वार्षिक परीक्षा परिणाम भी हमेशा अच्छा रहता है।
इन्होंने पत्रकारिता से लेखन के माध्यम से अपनी पहचान बनाई। तथा उस समय निष्पक्ष खबरों के माध्यम से क्षेत्र की अनेक समास्यों को समय समय उठाया था। इसके इलावा भी अनेक साहित्यिक संस्थाओं ने इन्हें सम्मानित किया है करोना के काल में इन्हें निखिल प्रकाशन आगरा `करोना वारियर सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। देशस्तर पर भारत चुनाव आयोग द्वारा आयोजित कैप्शन प्रतियोगिता में भी इन्होंने बाजी मारी है। ये स्वभाव में बेहद मृदुभाषी व मेहनती है ।इनको इस पुरस्कार मिलने से क्षेत्र के साहित्यकारों कवियों ने उन्हें बधाई दी है।