शहीद नरेश ठाकुर की पार्थिव देह देखकर बेसुध हुई पत्‍नी,सैकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई

Photo of author

Tek Raj


naresh-thakur-dead-body-reaches-home

प्रजासत्ता|
पश्चिम बंगाल में आसमानी बिजली गिरने से शहीद हुए कुल्लू की पीज पंचायत के गुंघर निवासी बीएसएफ जवान नरेश ठाकुर का आज ससम्‍मान अंतिम संस्‍कार कर दिया गया। बुधवार सुबह शहीद की पार्थिव देह कुल्लू पहुंची। पार्थिव देह देखकर पत्नी बेसुध हो गई। जवान के टिकरा बावड़ी के पास बने घर से शव यात्रा निकाली गई। यहां राजकीय सम्मान के साथ उनकी पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया गया।

x
Popup Ad Example