महेंद्र|सैंज
सैंज घाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैन्ज में आउट सोर्स पर सेवा दे रही दो नर्सों को छुट्टी कर दी गई घाटी की 14 पंचायतों में कम से कम 25000 के आसपास आबादी है घाटी में एक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन वह भी मात्र बोर्ड तक ही आधारित है हाल ही में पिछले वर्ष सैन्ज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा 11 दिनों का है क्रमिक अनशन रखा गया था जिसमें समिति द्वारा मांग रखी गई थी की इस हॉस्पिटल को अपग्रेड किया जाए वह डॉक्टर और पेरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाए एक डॉक्टर को हॉस्पिटल में भेजा गया|
सैन्ज स्वास्थ्य केंद्र में आउट सोर्स पर सेवा दे रही दो नर्सों को भी हुई छुट्टी,लोग परेशान
