Document

हरियाणा के पर्यटक ने टैक्सी चालक को देशी पिस्तौल दिखाकर धमकाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

arest, Mandi News

कुल्लू|
कुल्लू जिला में हरियाणा के पर्यटक द्वारा पिस्तौल दिखा कर एक टैक्सी चालक को धमकाने का माला सामने आया है| जानकारी के अनुसार बीएमडब्लू कार सवार टूरिस्ट ने टैक्सी चालक को धमकाया और देशी पिस्तौल दिखाकर डराने की कोशिश की| शिकायत के आबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है|आरोपी की पहचान अजय दलाल, द्वारका, दिल्ली के रूप में हुई है|

kips

जानकारी के अनुसार, कुल्लू के बंजार में जिभी में हरियाणा नंबर की बीएमडब्लू गाड़ी में एक युवक और युवती सवार थे| गाड़ी के पीछे एक टैक्सी आ रही थी| रास्ते में टैक्सी चालक ने पर्यटक से पास मांगा तो पर्यटक ने पास ना देने के बजाए टैक्सी चालक को डराया और पिस्तौल निकाल ली| इस पर स्थानीय लोगों ने टूरिस्ट को रोक लिया| गाड़ी में महिला भी सवार थी और दोनों ने जिभी में खूब हंगामा किया| पुलिस के साथ भी पर्यटक की दादागिरी कम नहीं हुई तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया| हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया है|

पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला है कि पिस्तौल खाली थी, आरोपी अजय दलाल, ने देशी पिस्तौल से लोगों को घमकाया है| स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा और पिस्तौल छीन ली थी| पुलिस ने पिस्टल को सीज कर लिया है| टना के दौरान पिस्टल मे कोई गोली नहीं थी, यह खाली थी| आरोपी को गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube