कुल्लू |
Kullu News: कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत चनौन के हुरला गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जहाँ खेल-खेल एयरगन का ट्रिगर दबने से निकला छर्रा गले में लगने से 11 साल के बच्चे की जान चली गई। इस घटना से परिवार के लोग सदमे में है।
जानकारी अनुसार हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे के करीब हुआ। उस समय घर पर कोई नहीं था। 11 साल के भूपेश पुत्र घनश्याम सिंह ने घर में रखी एयरगन उठाई और उसके साथ खेलने लगा। इस बीच उसे एयरगन का ट्रिगर दब गया और एक छर्रा गले के पास लगा।
हादसे की सूचना मिलने पर चलने पर आसपास काम कर रहे परिवार के सदस्य घर पहुंचे और भूपेश को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल बंजार पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है।
मामले को लेकर डीएसपी शेर सिंह ने कहा कि बंजार अस्पताल में ऐसे मामले का पोस्टमार्टम नहीं होता। इसलिए शव पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक रेफर किया गया। डीएसपी ने बताया कि मामले को लेकर परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। जांच की जा रही है।
Hamirpur News : नादौन के लोग क्रांतिकारी, भाजपा के दुष्प्रचार और षड्यंत्रों का एकजुट होकर दें जवाब
Gold Silver Rate Today: सोने के साथ चाँदी के दाम में फिर से तेज़ी