Kullu News: हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ का 59 वां स्थापना दिवस समारोह देव सदन कुल्लू में आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर द्वारा की गई । जिसमें पूर्व में रहे कर्मचारी नेताओं द्वारा महासंघ के लिए दिए गए बलिदान को याद करते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। समारोह प्रारंभ होने से पूर्व महासंघ के अध्यक्ष व पदाधिकारीयों द्वारा जिला चिकित्सालय कुल्लू में जाकर वहां उपचाराधीन मरीजों को दूध व फल वितरित किए गए।

त्रिलोक ठाकुर ने कहा कि कुछ एनपीएस के कर्मचारी नेताओं ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का स्थापना दिवस मंडी में रखा है वो पहले इस बात की पुष्टि करें कि एनपीएस जो हाल ही में बनी है वो कब से महासंघ के कार्यक्रमों का आयोजन करने लगी है जबकि उनके पोस्टर, होर्डिंग और बैनर सब एनपीएस के ही लगे हुए हैं l इस तरह कर्मचारियों को भ्रम में डाल क़र औऱ विभाजित करके महासंघ का स्थापना दिवस सार्थक नहीं हो सकता,l उन्होंने सभी कर्मचारियों से आवाह्न किया कि महासंघ की मुख्यधारा में जोड़कर की कर्मचारी हित सुरक्षित रह सकते हैंl
कुल्लू के देव सदन में आयोजित इस समारोह में महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ध्रुव सिंह भूरिया, महासचिव राजीव चौहान,उपाध्यक्ष एलडी चौहान, जिला शिमला के अध्यक्ष नृपजीत सिंह, जिला सिरमौर के नरवीर शर्मा, जिला मंडी के अध्यक्ष सतीश ठाकुर महासचिव मोतीराम चौहान, जिला चंबा के अध्यक्ष महामंत्री प्रवीण मेहता, जिला कांगड़ा के कार्यकारी अध्यक्ष अमित कौशल, महामंत्री हेम सिंह गुलेरिया, जिला हमीरपुर से संतोष शर्मा व दीपक जायसवाल, जिला उना से वरुण पाठक व रविंद्र ठाकुर, जिला किन्नौर से जितेंद्र नेगी जिला लाहौल स्पीति से मुकेश कुमार , जिला सोलन के अध्यक्ष जयदेव व महामंत्री दीपक ठाकुर, जिला बिलासपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र नडा महामंत्री अनूप कुमार,
हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र मेहता व महामंत्री मनीष गुलरिया, बागवानी विभाग से महामंत्री गौरव शर्मा , जिलाधीश कार्यालय के प्रदेश उपाध्यक्ष थापे राम, आईपीएच विभाग एन जी ओ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरुदेव चौधरी, शिक्षा विभाग निदेशालय इकाई के महामंत्री हेम प्रकाश भारद्वाज व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, अमित राज सांजटा भी उपस्थित रहे। त्रिलोक ठाकुर ने इस शानदार आयोजन के लिए जिला अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, महासचिव तेजा सिंह और तेज राम शर्मा और उनकी सम्पूर्ण कार्यकारिणी का धन्यवाद किया। समारोह में विभिन्न जिला व विभागीय संगठनों के लगभग 398 पदाधिकारी व कर्मचारियों ने अपनी उपस्थित दी।
- Himachal News: जानिए असल वजह ! हिमाचल हाईकोर्ट ने क्यों दिए घाटे में चल रहे होटलों को बंद करने के आदेश..!
- Kangra News: पुलिस ने खड़े कैंटर से 79 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की, मामला दर्ज
- Shimla News: सीएम सुक्खू बोले- दो वर्ष के भीतर सड़क सुविधा से जुडे़गा बड़ा भंगाल
- Himachal Bhawan Controversy News: हिमाचल भवन की कुर्की के आदेश पर सीएम सुक्खू ने कही ये बड़ी बात..!
- HP News: अवैध खनन मामले में हिमाचल में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता और एक अन्य गिरफ्तार..!
Kullu News: हरिराम चौधरी बने सैंज खंड नम्बरदार संघ के अध्यक्ष