Document

Kullu News: बंजार में 1.141 Kg चरस के साथ अर्की का व्यक्ति गिरफ्तार

Kullu News

कुल्लू |
Kullu News:
 कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार में पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 141 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपित को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

kips1025

पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था, ताकि बाकी आरोपियों पर भी कुल्लू पुलिस कड़ी कार्रवाई कर सके।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बंजार की टीम ने डोरू के पास घर्टगाड़ में नाकाबंदी की थी और गाड़ियों की रूटीन जांच की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने जब एक कार (नंबर- HP 64A 4260) को चेकिंग के लिए रोका तो अचानक कार का ड्राइवर घबरा गया।  पुलिस को ड्राइवर की गतिविधियों पर शक हुआ। जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली और उन्होंने कार से 1 किलो 141 ग्राम चरस बरामद की।

गाड़ी में सवार आरोपी व्यक्ति की पहचान मनोज कुमार (36 वर्ष) के तौर पर हुई है।  आरोपी सोलन जिले के अर्की का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ बंजार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अब आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा। जिससे मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी होगी।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि बंजार में 1 किलो 141 ग्राम चरस के साथ सोलन के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है।

Shimla News: शिमला में नाबालिग ​से चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

DRDO Recruitment 2024: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी

Himachal News: सीएम सुक्खू बोले-छोटे राज्यों के हकों को दबाया नहीं जाना चाहिए, भाजपा ने कर्ज में धकेला प्रदेश

Hamirpur News: HRTC बस की ब्रेक हुई फेल, ड्राइवर ने दीवार के साथ टकराकर बचाई सवारियों की जान

Kullu News: अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी निजी बस, चपेट में आई कार

Kullu News: पटवारी एवं कानूनगो के खाली पदों भरने हेतू सेवानिवृत्त पटवारी एवं कानूनगो के मांगे जा रहे आवेदन

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories