Kullu ABVP Protest: कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच दोपहर को हिंसक झड़प हो गई। यह झड़प मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पुतले को जलाने के मामले को लेकर हुई। इस दौरान पुलिस ने दो बार पुतले को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने कपड़े और कागज जलाकर अपना विरोध जताया।
इस घटना के बाद छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है और माफी मांगने तक प्रदर्शन जारी रखने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार ढालपुर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं (Kullu ABVP Protest) ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया था।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि छात्र मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की योजना बना रहे हैं। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, छात्रों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ गया। दोनों पक्षों के बीच पुतले को लेकर छीना-झपटी हुई और माहौल गर्म हो गया। करीब चार घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
छात्र नेताओं सौरभ और अभिनव कश्यप ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार छात्रों की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब छात्र शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, तो पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और माहौल को बिगाड़ दिया। इसके बाद छात्रों ने पुलिस प्रशासन से माफी मांगने की शर्त रखी है और धरना जारी रखने का फैसला किया है।
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि छात्रों की मांगों को गंभीरता से सुना गया है और इन्हें प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि छात्रों को कोई अन्य समस्या है, तो वे उनसे मिलकर इस पर चर्चा कर सकते हैं। हालांकि, छात्रों ने अभी तक अपना धरना खत्म नहीं किया है और वे पुलिस से माफी की मांग पर अड़े रहे।
- Himachal के 6 प्रमुख टोल बैरियरों पर FASTag प्रणाली होगी लागू..!
- Himachal: संजय अवस्थी बोले – राज्य में वित्तीय आवंटन को लेकर भाजपा के बयान निराधार और गैरजिम्मेदाराना..!
- Punjab: कांग्रेस के दावे ने पंजाब में बढ़ा दी हलचल, बाजवा बोले – AAP छोड़कर आना चाहते हैं 32 विधायक..!
- Dupahiya: अराजकता और हास्य का अनोखा मिश्रण! प्राइम वीडियो की ‘दुपहिया’ सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज
- Mandi: पुलिस मालखाने से 1.82 लाख रुपये गायब! जांच में थाने के मुंशी और स्टाफ घेरे में..
Himachal: एचआरटीसी के बेड़े में जल्द शामिल होंगी 700 नई बसें, 600 करोड़ रुपये की लागत से होगी खरीद.!
Kullu News: सवारियों से भरी HRTC की चलती बस का अचानक खुला टायर..!