KULLU NEWS: मलाणा परियोजना-2 से इंजीनियर सौरव शर्मा, विशाल पांडे, ऑपरेटर डोला सिंह, और वेंकटेश, और सर्च शाफ्ट से ऑपरेटर टीकम राम और श्री देव को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। सुंदर सिंह ठाकुर ने आज मणिकर्ण घाटी के मलाणा परियोजना-2 का दौरा कर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार पूरी तरह सतर्क, मुस्तैद और क्रियाशील हैं। नुकसान का आकलन राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सीआरआईएफ के अंतर्गत फ्लड मिटीगेशन के कार्य के चलते मणिकर्ण रोड में जो डंगे लगे हैं, उनके कारण सड़कों को बचाया गया है, जिससे सड़कें अच्छी स्थिति में हैं और तोष तक यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। इस कार्य पर 38 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
- Himachal News: आपदा प्रभावितों को फौरी राहत 50 हजार, मकान किराए के लिए मिलेंगे 5 हजार.!
- RS Bali Explains ED Raid Impact: आरएस बाली का ईडी रेड पर बयान, गलतफहमियों को दूर करते हुए पूरी जानकारी प्रस्तुत की
- Hariyali Teej 2024: सौंदर्य और सजावट के साथ करे प्रकृति का स्वागत
- Shehnaz Hussain Beauty Tips: सुन्दर त्वचा और बालों के लिए शहनाज हुसैन ने बताए ये खास ब्यूटी टिप्स..!