कुल्लू |
Fire Accident in Kullu : कुल्लू जिला की सैंज घाटी के पटिहला में भीषण अग्निकांड हुआ है। इस आगजनी में आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जो पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि छह घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्र हुए और आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग ने तब तक चार मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी के अनुसार बनोगी पंचायत के पटैला गांव में वीरवार सुबह करीब पांच बजे काष्ठकुणी शौली से बने लकड़ी के मकानों को भीषण आग ने अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद लगातार आग बढ़ती गई। आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग गांव में इकट्ठे हुए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन गांव में पानी की कमी के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
घटना स्थल के पास देवता पझारी का मंदिर भी है। जो आग की चपेट में आ सकता है। इसके लिए ग्रामीण इस मंदिर को बचाने में जुटे हैं। मंदिर के अंदर से पझारी देवता का रथ निकाल लिया है। बता दें कि गुरुवार सुबह करीब 6:00 बजे भड़की आग से अफरातफरी मच गई। आग लगने से सर्दी के मौसम में कई लोग बेघर हो गए हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। अब प्रभावितों को सर्दी की चिंता सताने लगी है। आग लगने के बाद लकड़ी के बने ये घर कुछ मिनटों में राख हो गए।
Fire Accident in Kullu : आग लगने की सूचना के बाद तहसीलदार सैंज हीरा लाल नलवा मौके के लिए रवाना हुए। वहीं, स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी भी गांव पहुंचे और प्रभावितों से मिले। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की हर संभव सहायता की जाएगी।
HRTC Bus Accident: एचआरटीसी बस हुई हादसे का शिकार, 25 यात्रियों को आई चोटें
Politics News: सीएम सुक्खू ने ‘एजेंडा आज तक-2023’ में गिनाई अपनी उपलब्धियां