कुल्लू |
Kullu News: क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Regional Hospital Kullu) में मिलेगी निशुल्क डायलिसिस सुविधा (free dialysis facility in Kullu)। यह जानकारी आज मुख्य संसदीय सचिव वन ,ऊर्जा, पर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने हंस फाउंडेशन द्वारा स्थापित डायलिसिस सुविधा का शुभारंभ करने के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान दी।
Kullu News: क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मिलेगी निशुल्क डायलिसिस सुविधा

