Document

Himachal Tourism Update: पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है मनाली

Himachal Tourism Update

कुल्लू | 28 सितम्बर
Himachal Tourism Update: मनाली पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह जानकारी आज मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने वॉल्वो बस से मनाली पहुचने पर दी ।उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में लगभग 80 दिनों के बाद आज वाल्बो बस पहुंची है उन्होंने उम्मीद जताते कहा कि मनाली में वॉल्वो बस पहुचने से जिले सहित मनाली क्षेत्र में गत माह आई आपदा के बाद बन्द पड़ी पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

kips1025

विधायक भुनेश्वर गौड़ ने इससे पूर्व पतलीकूहल से वॉल्वो बस को हरी झंडी दिखा कर स्वयं बस में सफर किया,इस दौरान वाल्बो बस में उनके साथ उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, राष्ट्रीय उच्चमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के परियोजना निदेशक वरुण चारी,एनएचएआईं तकनीकी प्रवन्धक आदित्य धर द्विवेदी, एसडीएम मनाली रमन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मनाली केडी शर्मा,आर एम कुल्लू सहित अन्य अधिकारियों ने व पत्रकारों ने भी मनाली तक वॉल्वो बस में सफर किया। विधायक गौड़ ने कहा कि वाल्बो बस के मनाली तक आरम्भ होने से अब पर्यटकों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इन दिनों जिले का मौसम बहुत ही सुहाना है। वॉल्वो बस के आरम्भ होने से अब पर्यटक यहां की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए मनाली आएंगे।

उन्होंने ने मनाली तक वाल्बो बस योग्य सड़क तैयार करवाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू का आभार ब्यक्त किया जिन्होंने सड़क मरमन्त का मामला केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष प्रभावी ढंग से रखा। उन्होंने जिला प्रशासन व एनएचएआई के अधिकारियों का मनाली तक वॉल्वो बस की आवाजाही के लिए सड़क तैयार करने के धन्यवाद किया। तथा उम्मीद जताई कि दशहरे से पूर्व इस मार्ग पर ब्लेक टॉप का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।वाल्बो बस के मनाली पहुंचने पर होटल ब्यवसाइयों सहित स्थानीय लोगो में भारी उत्साह देखा गया।

Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में निकली बम्पर पदों पर भर्तियां

HIMACHAL NEWS: मुख्यमंत्री ने यूएई के प्रवासी हिमाचलियों को निवेश के लिए किया आमंत्रित
Hamirpur News: चरस रखने के मामले में दोषी को 5 वर्ष कठोर कारावास

Himachal Tourism Update: पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है मनाली

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube