कुल्लू | 28 सितम्बर
Himachal Tourism Update: मनाली पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह जानकारी आज मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने वॉल्वो बस से मनाली पहुचने पर दी ।उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में लगभग 80 दिनों के बाद आज वाल्बो बस पहुंची है उन्होंने उम्मीद जताते कहा कि मनाली में वॉल्वो बस पहुचने से जिले सहित मनाली क्षेत्र में गत माह आई आपदा के बाद बन्द पड़ी पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
Himachal Tourism Update: पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है मनाली

