Document

Kullu Restaurant Fire: रेस्टोरेंट में आग लगने से दम घुटकर युवती की मौत, चार झुलसे

Kullu Restaurant Fire

कुल्लू |
Kullu Restaurant Fire: कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में  (Kullu Fire) में आग लगने से युवती की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज ढालपुर अस्पताल में चल रहा है।

kips

जानकारी के अनुसार कल्लू के मुख्यालय ढालपुर में रविवार को एक निजी रेस्टोरेंट(Kullu Restaurant Fire) में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद दम घुटने से युवती की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य युवक और युवती झुलस गए।

पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए ढालपुर अस्पताल भेज दिया है। रेस्टोरेंट में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों की पार्टी चल रही थी और अचानक ही रेस्टोरेंट आग लग गई। इससे रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई।  निजी रेस्टोरेंट में आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन रेस्टोरेंट के भीतर दम घुटने से एक युवती की मौत हो गई।

तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव दुर्घटना की सूचना मिलते ही ढालपुर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने भी इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।  तहसीलदार हरि सिंह यादव ने बताया कि इस दुर्घटना में बाली चौकी के रहने वाली युवती की मौत हुई है, जबकि अन्य घायलों का ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Kullu Restaurant Fire| 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube